मित्रों नमस्कार,
इस पोस्ट में हम कैमरा के अपर्चर के बारे में चर्चा करेंगे।
हमारी रोज़ मर्रा की ज़िन्दगी में हमारी आंखें किसी व्यक्ती विशेष या वस्तु की तर्फ आकर्षित होती रहती है। हमारी ऑंखें दुनिया के जन्तु और वस्तु दुड्ती रहती हैं और उन पर हमारी द्रिष्टी केन्द्रित करती है। जब हमारी दृष्टि किसी वस्तु पर केंद्रित होती है तो बाक़ी अगल बगल की चीज़ें आउट ऑफ फोकस हो जाती हैं। यही हाल एक कैमरा के लेन्स का भी है। जब हम कैमरा से एक सब्जेक्ट पर फोकस करते हैं तो उससे आगे और पीछे की चीजें आउट ऑफ़ फोकस रहती हैं।