Tuesday, December 4, 2012

Aperture


मित्रों नमस्कार,

इस पोस्ट में हम कैमरा के अपर्चर के बारे में चर्चा करेंगे।

हमारी रोज़ मर्रा की ज़िन्दगी में हमारी आंखें किसी व्यक्ती विशेष या वस्तु  की तर्फ  आकर्षित  होती  रहती है। हमारी  ऑंखें  दुनिया  के  जन्तु  और वस्तु  दुड्ती रहती हैं  और  उन पर हमारी  द्रिष्टी  केन्द्रित करती है। जब हमारी दृष्टि किसी वस्तु पर केंद्रित होती है तो बाक़ी अगल बगल की चीज़ें आउट ऑफ फोकस हो जाती हैं।  यही  हाल एक  कैमरा  के  लेन्स का  भी  है। जब  हम  कैमरा  से  एक  सब्जेक्ट  पर फोकस करते  हैं  तो उससे आगे और  पीछे की  चीजें आउट  ऑफ़  फोकस  रहती  हैं।

Photoshop CS6 in Hindi - Workflow

मित्रों नमस्कार,

इस पोस्ट में हम फोटोशॉप का इस्तेमाल करने की तरतीब के बारें में चर्चा करेंगे। निचे दिये हुए विडियो को देखिये।

Monday, December 3, 2012

Using Photoshop

मित्रों नमस्कार,

फोटोशॉप एक इमेज एडिटिंग  और तस्वीरों की रचना करने के लिए  उपयुक्त सॉफ्टवेयर   है। इसका इस्तेमाल करके हम तस्वीरों को रचनात्मक रूप दे सकते हैं। इसका उपयोग पोस्टर (poster), इश्तिहार (advertisement), वर्णन पुस्तिका (brochure) इत्यादि को बनाने के लिए भी कर सकतें हैं। और जानकारी  के लिए निचे दिए हुए विडियो को देखिये। 

All about Exposure

मित्रों नमस्कार,

इस पोस्ट में हम तस्वीर की एक्सपोज़र (exposure) के बारे में चर्चा करेंगे।

सबसे पहले हम ये समझेंगे की एक्सपोज़र क्या है। जब हम रौशनी का ख्याल रखते हुए  अपर्चर, शटर स्पीड और ISO का ज़रूरत के मुताबिक  सही मिश्रण करते कुए कैमरा से तस्वीर लेते हैं तो तस्वीर में पूरा व्योरा (detail ) नज़र आता है और जो आँखों को भाता है तो हम उसे सही एक्सपोज़र कहते हैं।

Sunday, December 2, 2012

Digital Camera Mode

मित्रों नमस्कर,

इस पोस्ट में हम डिजिटल कैमरा मोड्स पर चर्चा करेंगे।

आधुनिक कैमरा में विभिन्न प्रकार के शूटिंग मोड्स होते हैं जो तस्वीर लेने में सहुलिअत प्रदान करते हैं। मुख्य तौर पर तीन प्रकार के शूटिंग मोड्स होतें हैं :-

     1. फुल ऑटो (Full Auto)
     2. सेमी ऑटो (Semi Auto)
     3. मैन्युअल (Manual)

मोड सेटिंग बदलने पर एक्सपोज़र की वैल्यूज बदलती हैं और स्थिति के अनुसार सही एक्सपोज़र से तस्वीर ली जाती है। 

Saturday, December 1, 2012

Know your DSLR


मित्रों नमस्कार,

इस पोस्ट में मैं आपको आमतौर पर एक DSLR कैमरा से जानकारी कराऊंगा। अगर आप अच्छी तसवीरें लेना चाहते हैं तो आपको अपने कैमरा के हर पहलु को जानना ज़रूरी है। मोटेतौर पर एक DSLR  कैमरा दो भागों में आता है, कैमरा बॉडी (Camera Body) और (lens) लेंस।

जब हम कैमरा बॉडी की बात करतें हैं तो  उसमे लेंस और एक्सटर्नल फ़्लैश शामिल नहीं होता है। निचे दी हुई तस्वीर देखें।

Friday, November 30, 2012

Photshop CS6 Interface

मित्रों नमस्कार,

फोटोशॉप (Photoshop) एक इमेज एडिटिंग (image editing) सॉफ्टवेयर  है जिसको इस्तेमाल करके हम तस्वीरों को सही रूप दे सकते हैं और  उन्हें सुंदर और मनमोहक बना सकते हैं। इस सॉफ्टवेयर की जानकारी एक फोटोग्राफर के लिए बहुत लाब्भ्दायक सिद्ध होगी।

फोटोशॉप  के बारे में यह पहला सबक है। इस सबक में मैं आप की जानकारी फोटोशॉप  के इंटरफ़ेस से कराऊंगा/ निचे दिए हुए विडियो को देखिए।