Friday, November 30, 2012

About Photograpy

मित्रों नमस्कार ,

इस पोस्ट मैं हम फोटोग्राफी के बारे में जानकारी हासिल करेंगे।




फोटोग्राफ (Photograph) एक ग्रीक (greek ) शब्द है जिसका मतलब है फोटो (Photo ) यानि रौशनी और ग्राफिएँ (graphien) यानि की रेखाचित्र (drawing). फोटोग्राफी एक कला है जिसमे हम कैमरा की मदद से रौशनी का इस्तेमाल करते हुए  एक चित्र बनाते हैं।  

कुछ साल पहले फोटोग्राफी एक कैमरा और फिल्म का इस्तेमाल करके किया जाता था, पर अब डिजिटल कैमरा का इस्तेमाल किआ जाता है। फोटोग्राफी के सिधांत वोही हैं पर तरीका बदल गया है। 

आज की दुनिया में हम तसवीरें अपने चारो बगल देखते हैं। तरह तरह के कैमरा उपलब्ध हैं। तस्वीर लेने के लिए हम  DSLR, पॉइंट एंड शूट या मोबाइल फ़ोन में स्थापित  कैमरा का इस्तेमाल कर सकते हैं।

हम किसी व्यक्ति, जगह या मौके को याद रखने के लिए तस्वीर खीचतें हैं। अगर आप अपनी खिची हुई तस्वीरों को मनमोहक बनाना चाहते हैं तो तस्वीर खीचने की कला को विस्तार से जानना ज़रूरी है। 

सुंदर तस्वीर लेने के लिए कैमरा का ज्ञान, तस्वीर लेने  का तरीका , सही एक्सपोज़र के बारे में  जानकारी , रौशनी का सही इस्तेमाल और तस्वीर को कंपोज़ करने का तरीका मालूम होना चाहिए। और भी कई बातें हैं। 

जब आप एक तस्वीर खिंच लेते है तो उसके बाद उसको कंप्यूटर और सॉफ्टवेयर  की मदद से और भी सही और सुंदर बनाया जा सकता है। इसकेलिए हम फोटोशॉप (Photoshop) का इस्तेमाल करना भी सीखेंगे। 

इस ब्लॉग पोस्ट्स की श्रृंखला में मैं आपको इन सब बातों के बारें में जानकारी दूंगा।  ये सब जानकारी देने के लिए मैं  विडियो tutorials ( Video Tutorials) ka bhi istemal karunga.

तो आप इस ब्लॉग पर अपनी ऑंखें केन्द्रित रखिए , आपको बहुत कुछ सिखने को मिलेगा।

इस पोस्ट में बस यही।

नमस्कार 

No comments:

Post a Comment